नोएडा, मार्च 19 -- रबूपुरा, संवाददाता। देसी मुर्गे का मीट न मिलने पर कुछ लोगों ने मिलकर ढाबा संचालक पिता-पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। तिरथली गांव निवासी सोनू अपने पिता के साथ मिलकर ढाबा चलाता है। नगला हांडा गांव निवासी आसिफ और बजिद मंगलवार रात नौ बजे अपने एक अन्य साथी के साथ ढाबे पर भोजन करने पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने शराब पी रखी थी। उनकी मांग अनुसार सोनू ने सभी को भोजन परोस दिया। तीनों ने उसमें कमी निकालकर देसी मुर्गे का मीट परोसने की मांग की। सोनू ने देसी मुर्गा पकाने में असमर्थता जाहिर की। आरोप है कि इस पर तीनों उत्तेजित हो गए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। सोनू और उसके पिता अल्ताफ ने इसका विरोध कर उन्हें शांत रहने के लिए कहा, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर द...