नई दिल्ली, फरवरी 1 -- दमदार साउंड वाले ईयरबड्स खरीदने का प्लान है, तो कुछ दिन इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देसी ब्रांड नॉइज अपने नए ईयरबड्स लॉन्च करने वाला है। इस खास बात यह है कि नॉइज ने इसे Bose के साथ मिलकर तैयार किया है, जो अपने साउंड के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है। दरअसल, नॉइज अपने नए Noise Master Buds को लॉन्च करेगा और कंपनी ने लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि 2023 में नॉइज ने कंजूमर एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करने के लिए Bose के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की था।कंपनी ने दिखाई झलक, इस दिन होगा लॉन्च ईयरबड्स की माइक्रोसाइट भी अमेजन पर लाइव हो चुकी है। हालांकि, लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशन का तो पता नहीं चलता है लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का जरूर खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इसे...