नई दिल्ली, जुलाई 11 -- boAt Valour Watch 1 GPS Launched: दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देसी ब्रांड boAt भारतीय बाजार में अपनी नई boAt Valour Watch 1 GPS स्मार्टवॉच लेकर आ गया है। इसमें एक शानदार 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो बेहद मजबूत गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें एक एडवांस्ड X2 हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर और 15 दिनों तक चलने वाली बैटरी है। जैसा की नाम से पता चलता है इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है, जो रियल टाइम ट्रैकिंग प्रदान करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...गहरे पानी में भी चलेगी वॉच बिल्ट-इन GPS ट्रैकिंग के अलावा, इसमें एडवांस्ड ट्रेनिंग और रिकवरी मेट्रिक्स, ऑटो-जिम-वर्कआउट डिटेक्शन, VO₂ मैक्स और HRV मॉनिटरिंग, AI ड्रिवेन हेल्...