नई दिल्ली, मई 7 -- घर में थिएटर जैसे साउंड का मजा लेने के लिए दमदार स्पीकर तलाश रहे हैं, तो जेब्रोनिक्स का नया साउंड सिस्टम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में नया Zeb Juke Bar 10000 लॉन्च कर दिया है। इस साउंडबार में कुल 1100W का साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह भारतीय ब्रांड द्वारा पेश किया गया पहला 7.2.4 सराउंड सिस्टम है। कंपनी ने इसमें खुद की जेब-एकॉस्टीमैक्स मल्टी-डायमेंशनल तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो एक रिच, क्लियर और इमर्सिव ऑडियो आउटपुट देने के लिए सराउंड साउंड एक्सपीरियंस को बढ़ाती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ.कुल 1100W का साउंड आउटपुट जैसा कि हमने बताया, जेब जूक बार 10000 में 7.2.4 सराउंड सिस्टम है, जिसे पहले बार किसी भारतीय ब्रांड ने पेश किया है। इसमें 10 ड्राइवर्स ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.