नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- URBAN ने भारत में अपने लेटेस्ट URBAN Vibe Clip 2 ओपन-ईयर वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने क्लिप-ऑन डिजाइन की उपयोगिता और ओपन-ईयर ईयरबड्स के कंफर्ट को मिलाकर, URBAN Vibe Clip 2 को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया है। कानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया यह ईयरबड्स दमदार साउंड और क्रिस्टल-क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो अपने आस-पास के माहौल से अवगत रहते हुए भी कनेक्टेड रहना चाहते हैं। दावा है कि चार्जिंग केस के साथ कुल 60 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...URBAN Vibe Clip 2 की खासियत अर्बन वाइब क्लिप 2 में एक ओपन-ईयर क्लिप-ऑन डिजाइन है जो कान की नली को ढके बिना कान के चारों ओर आराम स...