नई दिल्ली, फरवरी 19 -- बौल्ट ऑडियो ने भारत में बौल्ट एक्स मस्टैंग कलेक्शन लॉन्च करने के लिए फोर्ड मस्टैंग के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, कंपनी ने तीन ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं, जिसमें- Mustang Q, Mustang Dyno और Mustang Torq शामिल हैं। इसमें मस्टैंग क्यू एक ओवर-ईयर हेडफोन है जबकि मस्टैंग डायनो और मस्टैंग टॉर्क TWS ईयरबड्स हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह डिवाइस 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है।इतनी है अलग-अलग डिवाइस की कीमत ओवर-ईयर हेडफोन Mustang Q की कीमत 2,499 रुपये है। जबकि, Mustang Dyno ईयरबड्स की कीमत 1,299 रुपये है और Mustang Torq ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है। ईयरबड्स को सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने बताया कि ये इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं और क...