नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Noise Buds VS601 launched: ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देसी ब्रांड Noise ने भारत में TWS ईयरबड्स का एक नया सेट लॉन्च किया है, जिसे Buds VS601 नाम दिया गया है। नए बड्स चार माइक के जरिए एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं और कंपनी का कहना है कि इनका प्लेबैक टाइम 50 घंटे तक का है। इसका केस ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। कितनी है नॉइज के नए TWS ईयरबड्स की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं.कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल कंपनी ने नए नॉइज बड्स Vs601 को पांच कलर्स - ग्रेफाइट ब्लैक, कोबाल्ट ब्लू, कॉपर ब्राउन, एमरल्ड ग्रीन और सिल्वर ग्रे में लॉन्च किया है। नॉइज बड्स VS601 अब अमेजन पर 1,199 रुपये कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालां...