औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वाहन जांच व छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस ने दाउदनगर नहर रोड स्थित केरा गांव के पास एक स्कॉर्पियो वाहन से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान केरा निवासी रजनीश कुमार और हिच्छन बिगहा निवासी जलेंद्र यादव के रूप में की गई है। एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एफएसटी टीम, थाना पुलिस और सशस्त्र बल के सहयोग से नहर रोड, केरा के काजल ईंट भट्ठा के पास वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोककर जांच की गई। तलाशी के क्रम में वाहन से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्कॉर्पियो वा...