मधुबनी, नवम्बर 20 -- लौकही। अंधरामठ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महादेवमठ चौक से बुधवार की रात्रि को एक देसी पिस्तौल तथा एक जन्दिा गोली के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया। धराये की पहचान महादेवमठ के शिवम कुमार सिंह के रूप में की गई है। यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एक युवक द्वारा अवैध गतिविधि किये जाने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू किया। पुलिस टीम बदमाश को पकड़ने में सफल रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर संपर्क करने पर फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बतादें कि पुलिस द्वारा अभी लगातार असमाजिक और आपराधिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्...