मधुबनी, अप्रैल 29 -- लौकही। नरहिया थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि को गश्ती के क्रम में एनएच-227 पर नरहिया ऑटो स्टैंड से एक देशी पिस्तौल और एक जिन्दा गोली के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया। धराये की पहचान फुलपरास थाना के मुरली गांव के रविंद्र साफी के रूप में की गई है। यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को लौकही थाना क्षेत्र से बदमाश ने एक बाइक छीनी था। बरामद बाइक वही लूट की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की जानकारी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...