दरभंगा, नवम्बर 28 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। बहादुरपुर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, छह कारतूस व एक बाइक जब्त की गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गत 27 नवम्बर की शाम गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ बहादुरपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में छापामार दल ने डरहार बीबी टोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका। तलाशी में हथियार मिलने पर तीनों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वेइसी थाना क्षेत्र के देकुली निवासी सुजीत झा, कमलेश कुमार एवं डरहार निवासी सूरज कुमार हैं। मुख्य आरोपित सुजीत झा के खिलाफ बहादुरपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। छापेमारी टी...