खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले की मानसी पुलिस ने एक देसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार दो बदमाशों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरप्तार बदमाश सीमवर्ती सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थानान्तर्गत घोघसम गांव निवासी बैजनाथ यादव के 21 वर्षीय पुत्र गांधी कुमार व बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ही सकरा गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद यादव का 22 वर्षीय पुत्र देवदत्ता कुमार बताया जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...