पटना, मई 28 -- सचिवालय पुलिस ने देसी पिस्टल और एक लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान हार्डिंग रोड से अपराधियों को दबोचा। उनकी पहचान रूपसपुर निवासी आदित्य राज और आकाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस यह छानबीन कर रही है कि आरोपित हथियार और रुपये लेकर कहां जा रहे थे। दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। सचिवालय डीएसपी-1 डाक्टर अनु कुमारी ने बताया कि पुलिस हार्डिंग रोड स्थित 15 नम्बर पुल के उपर में वाहन जांच में लगी थी। तभी पुलिस कर्मियों ने एक स्कूटी पर जा रहे दो संदिग्ध युवकों को देखा। पुलिस को देखते ही दोनों फरार होने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपितों को धर दबोचा। बाद में उनकी पहचान आदित्य राज उर्फ अमन और आकाश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से हथिय...