भागलपुर, जून 10 -- झंडापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरियो गांव महंत स्थान के पास से रविवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कट्टा और गोली के साथ दो शातिर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि हरियो के संतोष सिंह और अनोज सिंह को एक पिस्टल, तीन गोली और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में थाना में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...