मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- मधुबन। लोडेड देसी पिस्टल के साथ आए तीन बदमाशों को मधुबन थाना मुख्यालय के पीर मोहल्ला के ग्रामीणों ने दबोच कर गुरुवार की रात पुलिस को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, दो मोबाइल व एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश कंसपकड़ी ग्राम के जियालाल सहनी के पुत्र छोटू कुमार सहनी, सुरेन्द्र सहनी के पुत्र अंकेश कुमार व टीकम ग्राम के हेमन राय के पुत्र रवि कुमार हैं। मधुबन के मो.कासीम ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें कहा कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे बाइक से तीन बदमाश उनके दरवाजे के पास आए व इनके नाती मो.जैसब से बाताबाती करने लगे। इसी क्रम में रवि कुमार देसी पिस्टल निकालकर इनके नाती पर तान दी। तभी ग्रामीण पहुंच गए व बदमाशों को पिस्टल, कारतूस व ...