सहरसा, नवम्बर 29 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान गुरुवार को बिराटपुर गांव से एक युवक को देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। उक्त बाबत थानाध्यक्ष सोनवर्षा राज संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर बिराटपुर गांव निवासी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया।और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किया गया।थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...