मधेपुरा, अगस्त 3 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने देसी पस्टिल के साथ बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान दोनों को पकड़ा गया। दोनों आरोपी अंकित कुमार और बिरजू कुमार बिहारीगंज के सरौनी कला पंचायत के पामा टोला वार्ड 8 का रहने वाला है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। बाइक जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि वरीय अधिकारी के नर्दिेश पर अवैध आग्नेयास्त्र बरामदगी और क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को गिरफ्त में लेने के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान बिहारीगंज - ग्वालपाड़ा सड़क पर वाहन जांच की जा रही थी। वाहन जांच के क्रम में सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों पर नजर पड़ी। बाइक रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उसक...