नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बाजरा ना केवल सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी वरदान साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड्स, जिंक, आयरन और विटामिन B कॉम्प्लेक्स जैसे पोषक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं। आयुर्वेद में बाजरे को त्वचा की शुद्धि और प्राकृतिक निखार के लिए प्रभावी माना गया है। बाजरा त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है, कोलेजन उत्पादन बढ़ाता है और डेड स्किन सेल्स को हटाकर नेचुरल ग्लो देता है। अगर इसे घरेलू फेस पैक या स्क्रब के रूप में लगाया जाए तो त्वचा मुलायम, साफ और हेल्दी बनती है। खास बात है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक है और हर तरह की त्वचा पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह देसी उपाय चाहती हैं तो बाजरे का फेस पैक और स्क्रब आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने का सब...