बिजनौर, जुलाई 4 -- जिले में देसी दुधारू गायों को ईनाम देने की योजना परवान नहीं चढ़ रही है। गत वर्ष प्राइवेट बीमे के फे र में फंसे पशुपालकों के आवेदन निरस्त होते रहे। किसान का आवेदन स्वीकृत होने पर किसान की गाय को ईनाम के तौर पर 10 से 15 हजार रुपये का ईनाम दिया जाना है। अब विभाग में पशुओं के बीमे होने शुरू हो गए हैं। अब किसानों को योजना का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन योजना में किसान को उसकी दुधारु गायों को 10 से 15 हजार रुपये तक का ईनाम देना है। किसान की देसी दुधारु गाय जैसे गिर, साहिबाल, थारपारकर और हरियाणा नस्ल आदि की गाय को ईनाम दिया जाना था। इसके लिए किसान को आवेदन करना था और पशु का बीमा अति आवश्यक था। गतवर्ष पशुओं का बीमा उपलब्ध न होने के कारण प्राइवेट बीमा महंगा होने के कारण किसानों ने बीमा नहीं कराया। कि...