आरा, अक्टूबर 11 -- -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव स्थित बागीचे से शुक्रवार की शाम पकड़े गये दोनों बदमाश -युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव से आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में देसी तमंचे और गोली के साथ घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक को शुक्रवार की शाम गांव स्थित बागीचे से तमंचा लेकर घूमने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दूसरे को बाद में गिरफ्तार किया गया। इनमें धुंधुआं गांव निवासी रामा शंकर राय के पुत्र राहुल कुमार और राज कुमार राय के पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं। राहुल कुमार के पास से देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। एसपी राज की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। इधर, पुलिस के अनु...