जयपुर, नवम्बर 27 -- राजस्थान की शादियां अपने अनोखे अंदाज और भव्यता के लिए देश-दुनिया में हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं। यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज और देसी ठाठ हर बार लोगों को चकित करते हैं। एक बार फिर राजस्थान की धरती से ऐसा ही नजारा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जिले के हिराणी निवासी किसान दयालराम डोडवाडिया ने अपने बेटे महेंद्र की शादी को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया। उन्होंने बेटे की बारात में लग्जरी कारों की जगह 101 ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया। जैसे ही यह अनोखी बारात गांव की सड़कों पर निकली, हर किसी की नजरें इस अद्भुत काफिले पर टिक गईं। बारात में शामिल 101 ट्रैक्टरों की कतार इतनी लंबी थी कि काफिला लगभग एक किलोमीटर तक फैल गया। दूर-दूर तक यह दृश्य लोगों को ...