नई दिल्ली, मार्च 10 -- होंडा ने डॉमेस्टिक मार्केट में हुए टू-व्हीलर की बिक्री में बाजी मार ली है। बता दें कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में होंडा (Honda) के टू-व्हीलर को कुल 3,83,918 ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर होंडा की टू-व्हीलर बिक्री में 7.26 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यही आंकड़ा 4,13,967 यूनिट रहा था। आइए जानते हैं बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में 6 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक कारों पर नया टैक्स! ये कारें होंगी सबसे महंगीदूसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प रही। हीरो मोटोकॉर्प ने इस दौरान डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 3,57,296 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री क...