दरभंगा, मार्च 9 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के हावीडीह गांव के लोग शनिवार को स्व. मो. मुस्लिम के पुत्र मो. मंजूर को देसी कट्टे के साथ पकड़कर हावीडीह मध्य पंचायत की मुखिया रूबी देवी के प्रतिनिधि कन्हैया यादव के पास उनके दरवाजे पर ले गये। मंजूर अपने घर के पास ही देसी कट्टा लेकर घूम रहा था। इस दौरान वह गुस्से में किसी को गोली मार देने की बात कह रहा था। इसी बीच स्थानीय लोग उसे पकड़कर कन्हैया यादव के दरवाजे पर ले गये थे। श्री यादव ने तुरंत इस बात की सूचना बहेड़ी थाने को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। बहेड़ी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र के हावीडीह गांव से शनिवार...