कटिहार, जून 10 -- फलका, एक संवाददाता रविवार को पोठिया पुलिस ने गश्ती के क्रम में सूचना पर थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार स्थित फौजी चौक समीप एक देसी कट्टा व दो बाइक के साथ दो नाबालिग सहित कुल चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि पोठिया फौजी चौक समीप चार लड़का दो बाइक से आकर,जिसमें एक लड़का हाथ में देसी कट्टा लहरा रहा है। सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो उक्त स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस के आने की आशंका पर चारों युवक बाइक पर सवार होकर रामनगर की ओर फरार हुआ है। जिसके बाद पीछा कर चारों युवक को पकड़ा व पूछताछ किया गया। पकड़ाये युवक में दो पोठिया निवासी एवं दो नाबालिग मिर्जापुर पवई व पोठिया निवासी बताया तथा तलाशी के क्रम में एक युवक के ...