नवादा, मई 3 -- हिसुआ, संसू। थाना क्षेत्र के अजय-विजय नगर के समीप असलहे के साथ एक अपराधी को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। बुधवार की देर शाम हथियार लहराने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के मनमा निवासी स्व. उदय सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह ऊर्फ चुन्नू सरदार के रुप में की गई है। वह अपनी बहन के ससुराल हिसुआ नगर परिषद के सिरसा गांव आया हुआ था। जहां वह हथियार लहरा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को यह सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम के साथ ही हिसुआ थाना की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देख वह भागने लगा। तब पुलिस ने उसे खदेड़कर अजय - विजय नगर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देसी कट्टा और दस जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। हत्या सहित कई संगीन मामलों का है आरोपी हिसुआ पुलि...