गोपालगंज, सितम्बर 9 -- पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर, पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा और सारण के मशरक में मामले हैं दर्ज बरौली, एक संवाददाता। प्रेम नगर आश्रम के पास वाहन जांच के दौरान सोमवार की शाम स्थानीय थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण के एक बदमाश को को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव निवासी कपिलदेव साह का बेटा लवकुश साह है। इसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लवकुश के पास से देसी कट्टा, कारतूस, दो मोबाइल, चोरी की बाइक और दो हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है कि सोमवार की शाम पुलिस प्रेम नगर आश्रम के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर प...