जहानाबाद, जून 27 -- काको ,निज संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक किशोर का हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में अपराध आधारित गाना मासूम सा चेहरा, हाथ में देशी कट्टा, और बैकग्राउंड में हम हैं रंगदार बज रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काको थाना क्षेत्र के किसी गांव का है। हालांकि पुलिस ने अभी इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने किशोर की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से युवक खुलेआम देसी कट्टा लहराता नजर आ रहा है, वह कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ कर रहा है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैला रहा है। इस संदर्भ में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है।...