मधुबनी, जनवरी 14 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में देसी कट्टा के साथ इंस्टाग्राम रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 20 वर्षीय युवक ने भोजपुरी गीत की धुन पर हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वायरल रील पर अड़रिया संग्राम थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा की नजर पड़ी। उन्होंने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारी चंदन कुमार को वीडियो की सत्यता की जांच का जिम्मा सौंपा। जांच में बाद युवक की पहचान अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के नवानी गांव निवासी दिनेश ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र चंद्रहास कुमार के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उ...