कटिहार, मई 16 -- सालमारी। बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने रात्रि गश्ती के दौरान बुधवार के रात में देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया की अपराधी बसंधो मोड़ के पास घात लगा कर बैठा था। पुलिस की गाड़ी देख कर अपराधी भागने का प्रयास करने पर खदेड़कर उसे पकड़ा गया। तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा सहित एक मोबाइल बरामद हुआ है। अवैध हथियार बरामद होने पर युवकों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया की वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख कर अपराधी भागने का असफल प्रयास किया। उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। अपराधी के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई करते हुए गुरूवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...