मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू खिखरिया पुल के पास शुक्रवार की रात पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें कमलपुरा के मठिया टोला निवासी गुड्डू कुमार, गाढ़ा हसन निवासी सिक्कू कुमार और गाढ़ा बहराम निवासी चुन्नू कुमार शामिल है। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान खिखरिया पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे। पुलिस वाहन को देख भागने लगे, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान लोडेड देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...