समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रख निवासी पवन कुमार एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ ग्रामीणों द्वारा पुलिस के हवाले किया गया था। इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि देसरी वार्ड 17 में शनिवार देर संध्या गोली फायरिंग करने पहुंचे अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर धुनाई करने और फिर हथियार के साथ पुलिस के हवाले किया था। इस मामले में गांव के हीं अर्जुन राय के पुत्र संजय राय ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...