बेगुसराय, अप्रैल 9 -- साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार थाना पुलिस ने क्षेत्र के सनहा नया टोला गांव के समीप एक बगीचे से दो हथियार तस्कर को देसी कट्टा, गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एक तस्कर के घर से 85 हजार रुपये नगद भी बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने बगीचे की घेरेबंदी कर दोनों तस्कर को रंगेहाथ धर दबोचा। बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सनहा नया टोला निवासी अंजनी कुमार उर्फ नंदलाल महतो के पुत्र अभिषेक कुमार व दूसरे की पहचान महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला के आजादपुर चौक भिल्लेज 756 बी निवासी सदाशिव माने के पुत्र अमोल सदाशिव माने के रूप में की गई है। बताया कि दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज...