नई दिल्ली, जनवरी 7 -- टेक इवेंट CES 2026 में भारतीय ऑडियो ब्रैंड Noise ने अपने नए प्रीमियम ट्रूली वायरलेस इयरबड्स Noise Master Buds 2 से पर्दा उठा दिया है। ये इयरबड्स पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Noise Master Buds के सक्सेसर हैं और इनमें एक बार फिर Sound by Bose तकनीक दी गई है। कंपनी ने इस नए मॉडल में डिजाइन को लगभग पहले जैसा ही रखा है, लेकिन ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का दावा किया है। Noise Master Buds 2 का चार्जिंग केस वही सिग्नेचर विनाइल डिस्क-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आता है, जिसने पहले मॉडल को अलग पहचान दी थी। केस पर मौजूद लाइट बार को विनाइल रिकॉर्ड के नीडल की पोजिशन की तरह डिजाइन किया गया है, जो इसे प्रीमियम और यूनीक लुक देता है। यह भी पढ़ें- iPhone 11 Pro समेत ये डिवाइस हुए 'Vintage', आपका भी लिस्ट में तो नहीं?फरवरी में शुर...