भागलपुर, जून 25 -- सुल्तानगंज पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। दोनों मामले में पुलिस ने दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। सुल्तानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज गंगापुर से 72 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में सअनि अनोज कुमार ने अपने बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर जहांगीरा दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर जहांगीरा से आठ लीटर देसी शराब के साथ झंदुश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...