औरंगाबाद, फरवरी 23 -- कुटुंबा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 450 बोतल विदेशी तथा 10 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में माली थाना क्षेत्र के तेंदूनी निवासी अवध कुमार, झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी अजीत शर्मा तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुना टोला वंशी बिगहा निवासी अजीत कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष अक्षयवर कुमार सिंह ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र के ढिबर नहर मोड़ के समीप से हुई है। ये बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे थे। इस क्रम में तीन बाइक भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि विदेशी शराब की कुल मात्रा 81 लीटर है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...