नई दिल्ली, जून 11 -- महाराष्ट्र सरकार ने आज भारतीय विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी। इससे जहां यूनाइटेड स्पिरिट्स जैसी कंपनियों के शेयर 6% तक गिरे, वहीं GM ब्रेवरीज 18% चढ़कर Rs.846 और सुला वाइनयार्ड्स 7.61% चढ़ कर Rs.320 पर ट्रेड कर रहे थे। इन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स झूम रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों कंपनियों को इसी टैक्स बढ़ोतरी से फायदा होने की उम्मीद है। आखिर क्यों?GM ब्रेवरीज: देसी शराब का 'राजा' बना रहेगा महाराष्ट्र सरकार ने देसी शराब पर भी टैक्स बढ़ाया है। यह Rs.180 से बढ़कर Rs.205 प्रति प्रूफ लीटर हो गया है। इसके बावजूद GM ब्रेवरीज के शेयर चढ़े क्योंकि कंपनी महाराष्ट्र में बनी शराब बेचती है, जिस पर IMFL जितना भारी टैक्स नहीं लगा। कंपनी की 2025 रिपोर्ट के मुताबिक GM ब्रेवरीज पूरे महाराष्ट्र में देसी शराब पर कुल...