आरा, जुलाई 17 -- पीरो, संवाद सूत्र। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी के नेतृत्व में तार गांव में दल-बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान तार निवासी मुरारी सिंह के घर से 34 लीटर देसी शराब और डेढ़ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस के आने की भनक लगते ही भागने का प्रयास कर रहे मुरारी सिंह को भी दबोच लिया गया। सघन पूछताछ के बाद मुरारी सिंह को जेल भेज दिया गया। --- शराब पीने में दो को जेल पीरो। पुलिस ने शराब पीने के मामले में पर्वतपुर निवासी अर्जुन साह और ओझवलियां निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...