हाजीपुर, मार्च 19 -- जंदाहा। संवाद सूत्रमहिसौर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिसौर गांव से पांच लीटर देसी शराब के साथ मंगलवार की सुबह एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि महिसौर निवासी सिंघेश्वर साह का 28 वर्षीय पुत्र राजीव साह घर से देसी शराब का बिक्री करता है। कार्रवाई करने के लिए जब पुलिस उसके घर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। उसके घर की तलाशी लेने के दौरान एक गैलन में 5 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। जिसे जप्त कर थाने लाया गया। जहां उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए राजीव साह को जेल भेज दिया है। दूसरी ओर जंदाहा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर जंदाहा बाजार के सर्वोदय मैदान से दो बोतल विदेशी शराब के साथ ...