अररिया, दिसम्बर 17 -- जोकीहाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की। मौके पर नगर अध्यक्ष विनोद कुमार भी मौजूद थे। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वदेशी संकल्प पत्र भरकर अभियान में सहभागिता दी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए अपने दैनिक जीवन में देशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. याकूब, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, मंडल अध्यक्ष संतोष मंडल, अजय नंदन ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रहे। वहीं महेश लाल मिस्त्री, सतीश मिस्त्री, अब्दुल कयूम, छोटू कुमार, दयानंद यादव, शमसुल इदरीस, कैसर, तय्यब, तनवीर, आदित्य सहित दर्जनों लोगों ने संकल्प पत्र भरकर अभिया...