शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा ग्राउंड खिरनीबाग में नौ से 18 अक्तूबर तक आयोजित 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 गुरुवार से शुरू हुआ। उद्घाटन विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतिनिधियों ने मेले में लगी स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्पादों की जानकारी ली। मेले का संचालन प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 से रात्रि 8 बजे तक होगा। इस दौरान आर्य महिला...