गोरखपुर, जून 17 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। इंटैक गोरखपुर 22 जून को तीसरा आम महोत्सव आयोजित करेगा। गोरखपुर क्लब में दोपहर 2.30 बजे से होने वाले आयोजन में गोरखपुर क्षेत्र की स्थानीय आम प्रजातियों को प्रदर्शित करने के साथ उनकी पहचान, संरक्षण और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन के विषय पर संवाद भी होगा। लगातार तीसरे वर्ष होने वाले इस महोत्सव में आम उत्पादक, वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और आम व्यापार से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। आयोजन का उद्देश्य है गोरखपुर क्षेत्र की 100 से अधिक स्थानीय आम प्रजातियों का संरक्षण, संवर्धन और बाजार संभावनाओं को बढ़ावा देना। इंटैक गोरखपुर के संयोजक महावीर कंदोई ने बताया कि बाजार की मांग और निर्यात के चलते अधिकांश किसान देसी प्रजातियों को छोड़ कलमी आम उत्पादन की ओर अग्रसर हैं, जिससे पारंपरिक प्रजातियों का संकट बढ़ ...