हाजीपुर, अगस्त 7 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव के मांग की अनदेखी करने पर आरटीआई कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता रंजीत पंडित ने भारतीय रेल और केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में आम दलित तो क्या, दलित मंत्री की भी बात को तरजीह नहीं दी जा रही है। उन्होंने हाजीपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस सरकार में उनकी शक्ति एक सांसद एवं मंत्री जैसी नहीं बल्कि एक नागरिक जैसी है। रंजीत पंडित ने बताया कि देसरी स्टेशन पर 15279/15280 पुरबिया एक्सप्रेस, 13137/13138 कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस और 12505/12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लंबे समय से कर रहे ह...