हाजीपुर, मई 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर बछवाड़ा रेलखंड पर देसरी रेलवे स्टेशन के पूरब रेल लाइन किनारे बुधवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या तीन के उत्तर एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिला। जिसके सिर के पीछे का भाग फटा हुआ था। उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक काला पैंट और शर्ट पहने था। शव मिलने की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की भीड़ में कोई भी व्यक्ति शव की पहचान नहीं कर पाया। शव को बरामद कर जीआरपी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...