हाजीपुर, मई 25 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 26 से 28 मई तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि प्रखंड के आठ पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 8 मॉडल पदाधिकारी को पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ लगाया गया है। तीन दिनों में 5500 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर सभी जनवितरण प्रणाली के कुल 44 दुकान पर विशेष रूप से कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान एप्लीकेशन के द्वारा भी कोई भी व्यक्ति खुद से कार्ड बना सकते है। बैठक में बीपीआरओ, सीडीपीओ ममता कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी गुंजन राज, स्वास्थ्य प्रबंधक, ...