हाजीपुर, फरवरी 2 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र वसंत पंचमी सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गई है। देसरी प्रखंड क्षेत्र में हर्षोउल्लास व सौहार्दपूर्ण माहौल में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, छात्र संगठनों एवं लोगों ने अपने घरों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर शनिवार को दिन भर सड़कों पर प्रतिमा ले जाते नजर आए। देसरी थाना क्षेत्र में 25 जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अनुमती ली गई है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पूजा को लेकर पुलिस ने 160 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...