हाजीपुर, मई 25 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर रामराय में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे वैशाली जिला के अलावे मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिला के सैकड़ों साधु संत और महात्मा जुटे। संत समागम कार्यक्रम का संचालन अशोक राय ने किया। पातेपुर श्री श्री 1008 महंत शिव शंकर साहेब ने प्रवचन करते हुए कहा कि काफी तपस्या करने के बाद आत्मा को मनुष्य में जन्म होता है। आपका शरीर एक मेहमान की तरह है, जो कुछ दिनों के लिए आत्मा को निवास करने के लिए मिला है। कब इस शरीर को त्यागना पड़ जाएगा किसी को पता नहीं है। इसलिए मनुष्य में जन्म लिए हो तो माता पिता एवं निर्धन लोगों की सेवा करे। समाज धर्म के लिए कुछ ऐसा कर के जाए जो तुम्हारे जाने के बाद भी लोग नाम ले और सभी के लिए एक प्रेरणा बन जाए। उन्होंने सभी को शाकाहारी बनने के लिए प्रेर...