हाजीपुर, जनवरी 17 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर देसरी के रेलवे स्टेशन के नजदीक बाबा दिनेश्वर नाथ मंदिर परिसर में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन प्रमुख उत्तर बिहार अभय कुमार आर्य एवं संचालन जिला सह शरीरिक प्रमुख आरआरएस वैशाली विक्की विनय ने किया। बैठक में आगामी दिनों में देसरी में हिंदू सम्मेलन आयोजित करने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मानित से यह निर्णय लिया गया कि देसरी में तीन स्थानों उफरौल माआ काली मंदिर, देसरी दिनेश्वर नाथ मंदिर, आजमपुर पंचायत के खोरमपुर मठ पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने के उद्देश्य से सभी प्रस्तावित स्थलों पर अलग-अलग संयोजक एवं संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक को संबोधि...