हाजीपुर, जनवरी 11 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा की एक देसरी के दिनेश्वरनाथ मंदिर के पास आयोजित हुआ। अध्यक्षता विजय कुमार यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से देसरी को अनुमंडल बनाने, देसरी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर ब्रीज निर्माण एवं दिल्ली, कोलकाता, असम, पुणे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव, स्वास्थ्य सेवा की बदहाली को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में देसरी बाजार को स्वच्छ बनाने के लिए भी आवश्यक पहल करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा के सचिव रंजीत पंडित ने कहा कि देसरी रेलवे फाटक पर प्रतिदिन घंटों जाम लगता है, एम्बुलेंस तक फंस जाती है। देसरी को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलने से यहां के लोगों को प्रशासनिक एवं अन्य कार्यों के लिए हा...