हाजीपुर, सितम्बर 17 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. वैशाली जिले के जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने देसरी निवासी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, सह बीस सूत्री अध्यक्ष व पूर्व उप प्रमुख हरेंद्र सिंह को पार्टी का जिला उपाध्याय मनोनीत की है। जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने हरेन्द्र सिंह को मनोनीत पत्र सौंपते हुए कहा कि कार्यकुशलता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए पार्टी के वैशाली जिला का उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है। उन्हें आशा और पूर्ण विश्वास है कि जदयू के कार्य एवं दायित्व को निष्ठा पूर्वक जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हरेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जदयू प्रदेश महासचिव अनिल कुमार दास, जदयू यूवा के प्रदेश महासचिव ई. आलोक चन्द्र गौतम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिहारी सिंह, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, अरविंद कुमार सिंह...