हरिद्वार, सितम्बर 5 -- देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को देसंविवि के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपने संदेश में प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि सच्चा शिक्षक वह है जो स्वयं निरंतर सीखता रहे और अपने ज्ञान से विद्यार्थियों को प्रेरित करता रहे। शिक्षक समाज को दिशा देने वाला दीपस्तंभ होता है। वहीं, अतिथियों ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रूप से सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अपने संदेश में कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज...